आरंग। अरुंधति देवी अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरंग में एसएमडीसी मीटिंग का आयोजन किया गया। यह मीटिंग प्राचार्य हरीश शर्मा एवं एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरन्धर के निर्देशन में हुआ, उन्होंने जानकारी देते कहा कि यह मीटिंग निर्धारित मासिक तिथि के अनुसार हुआ है,मीटिंग के अन्य विषयों में एफ ए 2 परीक्षा में बच्चों का प्रदर्शन तथा एस ए 1 परीक्षा की तैयारी की चर्चा की गई, इस अवसर पर सदस्यों ने अपने बेशकीमती सुझाव भी दिए।

विद्यालय में अकादमिक एवं अन्य गतिविधियों में उन्नयन हो, इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। मीटिंग के अलावा विद्यालय में दिवाली पूर्व बच्चे विविध गतिविधियों में भाग लिए जिसमें कि दिया डेकोरेशन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग आदि का आयोजन हुआ । इस अवसर पर विद्यालयीन स्टॉफ के साथ के साथ एसएमडीसी के सदस्य शामिल हुए। शंकर जलक्षत्री, सविता मानिकपुरी, अजय सोंधिया, रोहिणी साहू, ओमप्रकाश मिर्धा, महेंद्र सिंह ठाकुर, रेखराज अग्रवाल, शब्बीर चौहान,वेदप्रकाश देवांगन, अशोक चन्द्राकर और अनुपनाथ योगी आदि समिति के सदस्य है। सभी सदस्यों ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दिवाली त्योहार की शुभकामनाएं प्रेषित की । विद्यालय परिवार ने भी सभी सम्मानित सदस्यों को शुभकामनाएं दिया ।

विद्यालय के बच्चे संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता जीत कर कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी हिस्सेदारी तय कर ली है, इसके लिए एसएमडीसी अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया।
विद्यालयीन स्टाफ लोकेश्वर साहू,व्याख्याता कमलेश साहू,आशारानी भगत,जयलिलता टोप्पो एवं एच एम विद्या चन्द्राकर, आकाश विश्वास, एच एम शिनिबिनु मैथ्यू, एच कनकलता वर्मा,व्याख्याता विकास पाठक, तरन्नुम अख्तर,गुंजा,मनोज शर्मा,गुंजा,मयंक लुनिया,प्रीति साहू,गौरीशंकर शुक्ला उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम को उत्कृष्ट विद्यालय, आरंग के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के सभी बच्चों और शिक्षकों ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था ।
संकलनकर्ता – रोशन चंद्राकर
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8128839
Total views : 8134229