विनय सिंह : बेमेतरा मारो स्वामी आत्मानंद विद्यालय मारो में एनएसएस प्रभारी व्याख्याता कपिल साहू के मार्गदर्शन में एनएसएस छात्रों द्वारा इको फ्रेंडली दीपक (गोबर के दीपक) बनाये गए ।
इस अवसर पर कपिल सर द्वारा छात्रों को इन दियों के निर्माण प्रक्रिया तथा इनसे होने वाले लाभ के विषय में बताया गया।
संस्था प्राचार्या सरिता गुप्ता जी द्वारा भी उनके इस आयोजन की सराहना की गई तथा समय-समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146851
Total views : 8162070