जे के मिश्र / बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा और ठगी करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों ने बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र में स्थित शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर जमीन की खरीदी-बिक्री की थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की।
शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा
मामला बिलासपुर के सरकंडा थाने का है, जहां प्रार्थी रमेश कुमार वैष्णव ने 15 अक्टूबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि खमतराई इलाके की शासकीय भूमि खसरा नंबर 551 पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर जमीन की अवैध खरीदी-बिक्री की। इस भूमि पर शरद यादव, संजय जायसवाल, मधुसूदन राव, श्रीनिवास राव, सुक्रिता बाई सूर्यवंशी, परमेश्वर सूर्यवंशी और चित्ररेखा साहू के नाम सामने आए हैं।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
प्रार्थी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। सरकंडा थाना प्रभारी कृष्णा साहू के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें उनके अवैध क्रियाकलापों का खुलासा हुआ। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश
आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे और ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।
न्यायिक प्रक्रिया जारी
इस मामले में न्यायिक प्रक्रिया जारी है, और पुलिस आगे की जांच कर रही है। उम्मीद है कि इससे अन्य अवैध गतिविधियों पर भी रोक लगेगी और दोषियों को सख्त सजा मिलेगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127400
Total views : 8132029