विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, करंट की चपेट में आए 15 से ज्यादा लोग, तीन की हालत गंभीर..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार को दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़े हादसे की खबर है. जिले के कंवर गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई जब करंट लगने से 15 से ज्यादा लोग झुलस गए. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

करंट की चपेट में आए लोगों को गुरुर हॉस्पिटल ले जाया गया है. यहां कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के कारण धमतरी जिला अस्पताल रिफर किया गया हैं, जहा सभी घायलों का उपचार जारी है.

घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं एक बच्चे समेत दो अन्य की स्थिति भी गंभीर होने की जानकारी है. कुछ लोगों का उपचार गुरुर शासकीय हॉस्पिटल में चल रहा है, जबकि पांच लोगों का इलाज धमतरी शासकीय जिला अस्पताल में जारी है.

जानकारी के अनुसार, कंवर गांव में दुर्गा विसर्जन करने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए थे, इस बीच कुछ लोगों पर देवी सवार थी (मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान कुछ लोगों के ऊपर देवी आती हैं).

वे लोग डांग चल रहे थे, तभी डांग के ऊपर में लगा पीतल का कलश हाईटेंशन तार से जा टकराया और तार टूट कर नीचे गिर गया. इसके चलते विसर्जन में मौजूद कई लोग करेंट की चपेट में आ गए. 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *