विडंबना : पीड़िता के बजाय आरोपी का साथ दे रही ग्रामीण महिला प्रतिनिधि,मामला बरौद कॉलरी में महिला के साथ छेड़छाड़ का..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शैलेश शर्मा : घरघोड़ा :  एसईसीएल के बरौद कॉलरी परिसर में बीते 20 वर्षों से अधिकारियों के घरों में रसोई और सफाई का काम कर रही फगुरम निवासी एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।

यह घटना 13 अगस्त 2024 को हुई थी, जिसमें एचएमएस श्रमिक संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष तिलेश गबेल को आरोपी बनाया गया है। पीड़िता ने कॉलरी प्रबंधन और पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, साथ ही घटना का वीडियो क्लिप भी प्रस्तुत किया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

मामला एसईसीएल के महाप्रबंधक रायगढ़ तक पहुंचा, लेकिन घटना के डेढ़ महीने बीत जाने के बाद भी आरोपी पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अधिकारियों की चुप्पी से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और यह सवाल उठा रहे हैं।

कि आखिर क्यों एक अदने से कर्मचारी को बचाने के लिए इतना प्रयास किया जा रहा है, जबकि एचएमएस संगठन ने उसे सभी पदों से हटा दिया है। इस कार्रवाई की रायगढ़ कोयलांचल के बरौद, बिजारी, जामपाली, और छाल आदि क्षेत्रों में सराहना हो रही है।

मेडिकल पर चल रहा आरोपी
तिलेश गबेल, जो कि बरौद कॉलरी में कार्यरत है, ने 13 अगस्त 2024 की घटना के बाद लगभग 20 दिनों तक अपनी ड्यूटी पूरी की।

इस दौरान न तो कॉलरी प्रबंधन और न ही पुलिस ने आरोपी से कोई पूछताछ की। 1 सितंबर से आरोपी ने मेडिकल लीव ली और सप्ताह भर कॉलोनी के अपने आवास में रहा, लेकिन उसके बाद से वह फरार है।

ग्रामीण जनप्रतिनिधि कर रही है दलाली

जनचर्चा का विषय यह बन गया है कि पीड़िता के गांव की ही एक ग्रामीण महिला जनप्रतिनिधि आरोपी के पक्ष में समझौता कराने के लिए दबाव बना रही है। स्थानीय लोग इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण मान रहे हैं कि एक महिला जनप्रतिनिधि आरोपी का साथ दे रही है, जबकि पीड़िता न्याय की गुहार लगा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment