सीएम हाउस का हवाला देकर बाहरी जिले के सप्लायर को बुलाकर दिया जा रहा है कार्य,,, गुणवत्ताहीन कार्यों पर सहमति,,, पीतांबर यादव की भूमिका अहम..
बालोद,, बालोद जिले की आबोहवा लगातार खराब हो रही है बालोंद जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीतांबर यादव अपने उच्च अधिकारियों के आदेश को भी ठेंगा दिखाने लगे हैं और सीएम हाउस का हवाला देकर अपने आप को सुपर सीएम से कम नहीं समझ रहे हैं, पीतांबर यादव सीईओ की मनमानी के चलते अब क्षेत्र में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है कुछ दिन पूर्व बालोद जिले के आदिवासी विकासखंड ब्लॉक डौडी में सैकड़ो जनप्रतिनिधियो सहित सरपंचों ने बड़ा आंदोलन कर अपने अधिकारों की मांग किया था और स्पष्ट रूप से कहा था की बाहरी लोगों का प्रवेश बिल्कुल नहीं होगा, इसके अलावा डीएमएफ फंड सहित अन्य मदों के कार्य ग्राम पंचायत एजेंसी ही करेगी अधिकारियों का दबाव नहीं सहेंगे और अन्य विषयों को लेकर जिस तरह डौंडी में लगातार आंदोलन चल रहा है वही स्थिति अब बालोद जिले मुख्यालय में हो गई है जनपद सीईओ पीतांबर यादव की गलतियों का खामियाजा अब जिला प्रशासन को भी उठाना पड़ सकता है लगातार क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है उच्च अधिकारी के निर्देशों का पालन पीतांबर यादव नहीं कर रहे हैं वे मनमानी करने लगे हैं,,,
पीतांबर यादव की भूमिका व्यापारी के रूप में,, ceo पद का होने लगा दुरुपयोग,,,,
राज्य शासन ने पीतांबर यादव को शासन के नियमों और शासन के योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए पदस्थ किया है परंतु बालोद जनपद सीईओ पीतांबर यादव अधिकारी ना बनकर व्यापारी का कार्य कर रहे हैं और अपने मूल कार्य से भटक कर बाहरी क्षेत्र के चेहते एजेंसी को लाभ पहुंचाने का कार्य कर स्वयं का विकास कर रहे हैं जो पूरी तरह अनुचित है इसका लगातार विरोध हो रहा है और यह विरोध विस्फोटक के रूप में प्रदर्शित होने वाला है,,,,
पीतांबर यादव नहीं रहते अपने कार्यालय में,,, लोग परेशान,,,
पीतांबर यादव जनपद सीईओ अपने मुख्यालय में नहीं रहते हैं कार्यालय में कम और निवास की ओर ज्यादा रहते हैं, लगातार अनुपस्थित होने की वजह से जहां आमजन परेशान हैं वही अधिकारियों को भी पारिवारिक समस्या का हवाला देकर लगातार बालोद जिला मुख्यालय से बाहर रहने लगे हैं जिसका सरपंचों के अलावा जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी मंत्री विजय शर्मा से शिकायत कर तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग भी की है परंतु पीतांबर यादव कहने लगे हैं कि मेरी इस तरह की शिकायत से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है,, जिला प्रशासन की उच्च अधिकारीयों और सत्ता पक्ष जनप्रतिनिधियों की जेबों को मै गर्म करता हूं इसलिए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता,,,
जनप्रतिनिधियों और सरपंचों के अधिकारों का हनन करने में लगे पीतांबर यादव,,,,,,,उच्च अधिकारियों के आदेश को दिखाने लगे हैं ठेंगा,,,
पीतांबर यादव के खिलाफ में कड़ी कार्रवाई नहीं होने की वजह से उनके हौसले बुलंद होने लगे हैं और वह अब उच्च अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाने लगे हैं सत्ता पक्ष भाजपा के नेताओं को गलत और असत्य जानकारी देकर मनमानी करने लगे हैं जिसकी वजह से उन्हें लगने लगा है कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता इसलिए उनके हौसले बुलंद होने लगे हैं,,,
गुणवत्ताहीन कार्यों के हो रहे भुगतान,,,,,
पीतांबर यादव जनपद सीईओ के कार्यकाल में डीएमएफ फंड के करोड़ों रुपए का कार्य पूरी तरह गुणवत्ताहीन कार्य हुआ है जिसकी जांच की मांग जनप्रतिनिधियों ने किया है सांसद भोजराज नाग ने भी स्पष्ट कहा है जब तक डीएमएफ फंड के निर्माण कार्य की सूक्ष्म जांच नहीं हो जाती तब तक किसी भी तरह का भुगतान नहीं होगा, परंतु यह पीतांबर यादव सीएम हाउस का हवाला देकर गुणवत्ताहीन कार्यों का भी चेहते ठेकेदारों को भुगतान कराए हैं इस तरह की जानकारी विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त हुई है,,,
विकास साहू के नाम पर ceo पीतांबर यादव करने लगे हैं मनमानी,,,,,,
जनपद अध्यक्ष श्रीमती साहू के पुत्र विकास साहू बालोद जनपद मुख्यालय भवन के अध्यक्ष कक्ष में बैठकर लोगों को आदेश करते हैं जो शासन के नियमों का पूरी तरह उल्लंघन है और जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीतांबर यादव उन्हें सहयोग करते हैं इस बात से स्पष्ट है महिला अध्यक्ष का पुत्र जनपद अध्यक्ष के कक्ष में बैठकर लोगों को आदेश कर रहे हैं और पीतांबर यादव आंखें मूंद बैठे हुए हैं इससे स्पष्ट है सीईओ पीतांबर यादव शासन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं ,वे जनपद अध्यक्ष के पुत्र विकास साहू के आदेश का पालन कर रहे हैं जिसे लेकर पूर्व में भी लगातार शिकायत हुई थी और अब जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के संज्ञान में भी यह विषय आ चुका है अब देखना है कि विकास साहू जनपद अध्यक्ष श्रीमती साहू के कक्ष में बैठकर किस तरह लोगों को आदेश करते हैं ,,,कारवाई होती है या नहीं,,,
बालोद जिले की आबोहवा होने लगी है खराब,,,,
संपूर्ण बालोद जिले में जनपद सीईओ पीतांबर यादव की असंतोष कार्यप्रणाली को लेकर संपूर्ण बालोद जिले की आबोहवा खराब होने लगी है और पीतांबर यादव पर कार्रवाई नहीं होने की वजह से दूसरे अधिकारी भी पीतांबर यादव बनने लगे हैं पीतांबर यादव भी अन्य अधिकारियों को यह बताते हैं कि आप भी मेरे हिसाब से कार्य करें और अपना स्वयं का विकास करें दूसरे अन्य अधिकारी भी अब पीतांबर यादव का रूप धारण करने लगे हैं,,
बघमरा के विकास कार्य को निरस्त कर सिवनी में कराया गया सरपंचों के बीच आक्रोश,,,,
जनपद पंचायत बालोद अंतर्गत बघमरा ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास कार्य को निरस्त कराकर समीप के सिवनी ग्राम पंचायत में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट मशीन का कार्य बाहरी ठेकेदार को दिया गया है , और यह कार्य भी पूरी तरह गुणवत्ताहीन और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है नियमों के अनुरूप यह निर्माण नहीं हो रहा है,,जिसे लेकर बघमरा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के बीच भयंकर आक्रोश है कि पीतांबर यादव अपने सुविधा अनुसार अब लोगों के अधिकारों का हनन भी करने लगे हैं,,,
Dmf के कार्यों में भयंकर भ्रष्टाचार,, जनप्रतिनिधियों ने किया जांच की मांग,,, कड़ी कार्रवाई किए जाने पर अड़े जनप्रतिनिधि,,,
बालोद जिला मुख्यालय क्षेत्र में हुए डीएमएफ के कार्यों को लेकर क्षेत्रीय सांसद भोजराज नाग, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू, दिशा समिति सदस्य के सी पवार ,पूर्व राष्ट्रीय बाल संरक्षण सदस्य यशवंत जैन, छाया विधायक राकेश यादव सहित दर्जनों लोगों ने डीएमएफ फंड के द्वारा कराये गए निर्माण कार्यों की सूक्ष्म जांच किए जाने की मांग किया है इस जांच पर पीतांबर यादव पर कड़ी कार्रवाई होने के संकेत भी दिए जा रहे हैं
डौडी में हुआ है बड़ा आंदोलन,,अब होगा जिला मुख्यालय में महाआंदोलन,,,,,
सरपंचों के अधिकारों के हनन और बाहरी ठेकेदारों को कार्य देने हर कार्य पर प्रभारी मंत्री और मुख्यमंत्री सीएम हाउस का हवाला देकर अधिकारियों के द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने को लेकर डौडी ब्लॉक में महाआंदोलन सरपंचों ने किया है वही स्थिति जिला मुख्यालय में हो गई है आगामी दिनों में एक रणनीति के तहत पीतांबर यादव के खिलाफ में भी महाआंदोलन किए जाने की तैयारी चल रही है,,
क्या कहते हैं जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा चाहे वह कोई भी हो भाजपा के शासनकाल में अब भ्रष्टाचार जीरो टैलेंट पर होगा,,,,
के सी पवार ने कहा कि डीएमएफ फंड एवं अन्य विषय को लेकर लगातार शिकायत प्राप्त हुई है जिसे लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है आवश्यक रूप से कार्रवाई की जाएगी,,,
जिला पंचायत सीईओ संजय कनौजै कहते हैं कि शासन के नियमों का पालन करने के लिए हमेशा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है आपके माध्यम से संज्ञान में आ रहा है शीघ्र ही इसकी जांच कराई जाएगी,,,
जनपद सीईओ पीतांबर यादव ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और जब मुझे पारिवारिक कार्य होता है तभी मैं मुख्यालय से बाहर रहता हूं अन्यथा प्रयास करता हूं कि जिला मुख्यालय में ही रहूं,,