
निर्मल अग्रवाल : सरगांव- एकात्म मानववाद की विचारधारा के समर्थक व जनसंघ के राष्ट्रजीवन दर्शन के निर्माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म जयंती 25 सितम्बर के अवसर पर भाजपा मंडल सरगांव , बिल्हा विधानसभा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस महाभियान ‘रक्तदान -महादान में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक उपस्थित रहे। सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

विधायक कौशिक ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कार्यों और उनके द्वारा किए गए संगठन के योगदान को याद किया और उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया इस अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का उन्होंने शुभारंभ किया।
ब्लड सेंटर सिम्स बिलासपुर से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने पूरे सुरक्षागत दृष्टिकोण और रक्तदान के मापदंडों का अनुसरण करते हुए सफलतापूर्वक रक्तदान करवाया गया । पूरे उत्साह और जोश के साथ सभी ने भारी संख्या में रक्तदान किया ।

भाजपा मंडल सरगांव द्वारा सभी रक्तदाताओं के लिए जूस, फल आदि की पूर्ण व्यवस्था की गई थी उन्होंने सभी रक्तदाताओं को इस पुनीत कार्य के सहभागि बनने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पश्चात भाजपा द्वारा एक समीक्षा बैठक मण्डल सदस्यों के साथ संगठन महापर्व भाजपा सदस्यता अभियान 2024 को लेकर आहूत की गई ।
इस अवसर पर सिम्स बिलासपुर से डॉ मयंक, डॉ अनिल ,किशोर ,विवेक, हेमंत साहू, बी एल, देवांगन के साथ ही भाजपा मंडल सरगांव से मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर ,उपाध्यक्ष दिनेश जायसवाल ,महामंत्री द्वय पोषण यादव ,गोविंद साहू ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य युवा मोर्चा रणजीत सिंह हुरा, जिला पंचायत सदस्य अम्बालिका साहू ,नगर पंचायत अध्यक्ष परमानन्द साहू, पार्षद पंकज वर्मा , चमेली विष्णु राजपूत, चंद्रशेखर कौशिक ,दीपिका कौशिक, तरुण अग्रवाल, कमल अग्रवाल, डॉ मुरली कौशिक, डॉक्टर हिरावन साहू, डॉक्टर बैशाखू साहू, शबाना जबीन, रामकुमार गायकवाड ,निखिल कौशिक, रघु ठाकुर, मनीष साहू, रिजवान हक, अनुज राम , राम जु़डावन साहू, नंदिनी साहू, पूर्णिमा ध्रुव,सविता कौशिक, जमुना पांडे, सहित पार्टी के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127521
Total views : 8132299