
(विनय ठाकुर) : बेमेतरा: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बेमेतरा में सदस्यता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से युवाओं की बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने की, जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान के प्रति जागरूक किया और अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ने का आह्वान किया। बैठक में नगर और विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख युवा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में विधायक दीपेश साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाएं और सदस्यता अभियान को सफल बनाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह अभियान पार्टी को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है, और इसके तहत हर वर्ग और समुदाय तक पहुँच बनानी होगी।
साहू ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की नीतियों से अवगत कराएं और उन्हें पार्टी की सदस्यता लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बेमेतरा विधानसभा को प्रदेश भर में सबसे आगे लाने का लक्ष्य है, जिसे कार्यकर्ताओं के समर्पण और एकजुटता से ही प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर उपस्थित युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए और इसे जिले के हर हिस्से में पहुँचाने की प्रतिबद्धता जताई।
