डी. पी. मिश्रा, किरंदुल: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 30 लाख से अधिक परिवारों को पक्के घर आवंटित किए गए। इनमें से 26 लाख घर ग्रामीण क्षेत्रों में और 4 लाख घर शहरी क्षेत्रों में आवंटित हुए।
इसी योजना के तहत आज कोड़ेनार पंचायत में हितग्राहियों के स्वीकृत आवास का भूमिपूजन संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मपाल मिश्रा और महामंत्री संजीव दास ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में पीएम आवास योजना के अंतर्गत पहली किस्त जारी कर दी गई है, जिससे प्रदेश में लाखों लोगों का पक्के घर का सपना साकार हो रहा है।
कोड़ेनार पंचायत की सरपंच मीणा मंडावी और तपन दास ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को आवास उपलब्ध कराने का काम तेजी से शुरू किया है।
पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गरीबों के आवास रुके हुए थे, जिन्हें अब भाजपा सरकार पूरा कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मपाल मिश्रा, महामंत्री संजीव दास, सरपंच मीणा मंडावी, आरटीआई जिला अध्यक्ष मनोज छालीवाल, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता, पूर्व सांसद प्रतिनिधि रविंद्र सोनी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
