
(गौतम बाल बोदरे) : रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री शोदान सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता छगन लाल मुंदडा के निवास पर सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की और हालचाल जाना।

इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे, जिनमें गौरीशंकर अग्रवाल, धरम लाल कौशिक, राजेश मुणत, राजीव अग्रवाल, सुभाष राव, भूपेंद्र सवन्नी, पुरंदर मिश्रा, गुरु खुशवंत साहिब, विश्वदिनी पांडे, राम प्रजापति और मनोज खुडिया सहित कई कार्यकर्ता और परिवारजन शामिल थे।
यह मुलाकात पार्टी के भीतर सौहार्द और एकता को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से की गई।

Author: Deepak Mittal
