
रायगढ़, शैलेश शर्मा: खरसिया पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले को सुलझा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया।
खरसिया चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में इस सफलता को हासिल किया गया।
ग्राम बोतल्दा निवासी मनबोध पटेल ने अपनी हीरो HF डीलक्स मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नं. CG13UA 6306) चोरी होने की शिकायत 20 सितंबर 2024 को दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मामले में तेजी से कार्य करते हुए आरोपी आकाश यादव को बजरंगपारा निगम कॉलोनी, जूटमिल से गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है और चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है।
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, और खरसिया-जूटमिल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से इस केस को सुलझाने में बड़ी सफलता मिली।
