
निर्मल अग्रवाल : सरगांव- कवर्धा जिले के लोहारीडीह में युवक प्रशांत साहू की हत्या के दोषियों पर कार्यवाही किये जाने हेतु आज नगर साहू समाज सरगांव द्वारा प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार शशि नर्मदा नायक को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञात हो की कवर्धा जिले के लोहारीडीह में एक सप्ताह के भीतर अलग अलग कारणों से 3 लोगों की जाने चली गयी है। जिसमे 14 सितम्बर को गांव के शिवप्रसाद साहू की लाश मध्यप्रदेश के बिरसा थाना क्षेत्र के पेड़ में लटकती मिली थी जिसके हत्या के शक में ग्रामीणों ने रघुनाथ साहू के घर पे आग लगा दी थी जिसमे जलने से उनकी मृत्यु ही गयी ।
पुलिस ने इस मामले में 33 महिला समेत 69 ग्रामीणों को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था। 69 ग्रामीणों में से एक गांव के युवक प्रशांत साहू की 19 सितम्बर को जेल में ही मौत हो गयी। मृतक प्रशांत की बॉडी में काफी गहरे चोट के निशान मिलने से ग्रामीणों ने पुलिस कस्टडी में पिटाई के चलते मौत का आरोप लगाया था।

जिसपे शासन ने एक्शन लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस विकास कुमार को निलंबित कर दिया था । मुख्यमंत्री के निर्देश पर कल जिले के एसपी और कलेक्टर सहित निरीक्षक, उपनिरीक्षक व 23 पुलिस कर्मियों को भी हटाते हुए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी निर्भय कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है ।
नगर साहू समाज ने ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि प्रशांत साहू की हत्या की पूर्ण जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। उनके माता पिता और भाई के साथ भी पुलिस द्वारा मारपीट किया गया है जो सर्वथा अनुचित है उन पर कड़ी कार्यवाही करते हुए तत्काल उनके परिजनों को रिहा किया जाय।
नगर साहू समाज द्वारा प्रशांत साहू के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा के साथ ही भरण पोषण हेतु परिवार के 1 सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है।
इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष राजकुमार साहू, उपाध्यक्ष जिला साहू संघ मुंगेली तुलसीराम साहू ,पूर्व उपाध्यक्ष न प सरगांव बेदराम साहू, सचिव चंद्रभूषण साहू, उपाध्यक्ष सुखदेव साहू,जिला उपाध्यक्ष रामखेलावन साहू,प्रचार सचिव डॉक्टर लेखराम साहू, मीडिया प्रभारी राकेश साहू,नगर अध्यक्ष युवा साहू समाज संजय साहू,तहसील युवा प्रकोष्ठ कृष्णा साहू, राहुल साहू, नगर अध्यक्ष शंकर लाल साहू,खेमलाल साहू, आदि उपस्थित रहे।
