(शैलेष शर्मा) : घरघोड़ा : एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना में उत्साह और भक्ति के साथ भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा का आयोजन किया गया। विश्वकर्मा, जिन्हें दुनिया का पहला शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर माना जाता है।
की पूजा परियोजना के प्रशासनिक कार्यालय में मूर्ति स्थापना के साथ प्रारंभ हुई। इस आध्यात्मिक समारोह में पूजा के साथ हवन का आयोजन भी हुआ, जिसका नेतृत्व परियोजना प्रमुख अजय सिंह यादव और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।
तिलोत्तमा महिला समिति की अध्यक्षा, अर्चना यादव, ने भी पूजा में हिस्सा लिया और महिला समिति की सदस्याओं के साथ आरती की, जिससे कार्यक्रम में एक विशेष गरिमा जुड़ी। पूजा के बाद उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें कर्मचारियों के परिवारजन भी शामिल हुए।
समारोह का समापन एक भंडारे के साथ हुआ, जिसमें सभी ने मिलकर भोजन का आनंद लिया। इस आयोजन ने न केवल सृजन के देवता भगवान श्री विश्वकर्मा की आराधना को महत्त्व दिया, बल्कि तलईपल्ली परियोजना के कर्मचारियों और उनके परिवारों के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत किया।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127464
Total views : 8132186