दमोह ।अत्यंत दुखद समाचार, सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता बी. डी. खाण्डेकर साहब अचानक 4 सितम्बर 2024 को दिवंगत हुये। अभी खाण्डेकर परिवार के आंसू सुखे भी नहीं थे, तथा समाज भी इस दुख को भुला नहीं पाया था और आज खांडेकर परिवार दमोह( बिरसा) मे एक असहनीय व्रजपात हो गया रात्रि 1:30 बजे स्मृति शेष बी. डी. खाण्डेकर साहब की पत्नी आयुष्मति बायवंता खाण्डेकर ताई ने अंतिम सांस ले ली! खाण्डेकर दम्पति का समाज मे बेहद योगदान रहा है। इनके निधन से समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है! समाज और उपस्थित लोगों ने उनके व्यवहार और कार्यों की याद करते हुए उनके लिए सादर श्रद्धांजलि देते हुए नम आंखों से विदाई दी।

Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146851
Total views : 8162070