बिलासपुर : जिले में अवैध शराब के खिलाफ लंबे समय से चल रही शिकायतों के बाद, आबकारी विभाग ने कलेक्टर के सख्त निर्देशों पर बड़ी कार्रवाई की है।
गनियारी इलाके के तालाब में छुपाकर रखे गए 500 लीटर से अधिक महुआ शराब और 5 हजार लीटर महुआ लहान को विभाग की टीम ने छापेमारी कर जब्त किया।
इस कार्रवाई को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले विभाग पर कार्रवाई न करने और अवैध शराब के बड़े मामलों को नजरअंदाज करने के आरोप लगते रहे हैं।
लेकिन इस बार कलेक्टर को मिली सीधी शिकायत और उनके कड़े निर्देशों ने विभाग को तुरंत कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया।
जैसे ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची, बड़े पैमाने पर अवैध शराब और लहान बरामद हुआ। यह साफ है कि इलाके में अवैध शराब का कारोबार गुपचुप तरीके से बड़े पैमाने पर चल रहा था।
अधिकारियों ने मौके पर ही कार्रवाई शुरू करते हुए तालाब से महुआ लहान को बाहर निकाल कर उसे जब्त कर लिया।
इस छापेमारी के बाद आबकारी विभाग के सामने अब चुनौती यह है कि वह इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाए और भविष्य में इस तरह के अवैध कारोबार को फिर से पनपने न दे।
कलेक्टर के इस सख्त कदम से उम्मीद की जा रही है कि विभाग अब और भी सख्ती से काम करेगा और अपनी छवि में सुधार लाने की कोशिश करेगा।
इस तरह की कार्रवाइयों से न सिर्फ अवैध शराब के व्यापार पर अंकुश लगेगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित होगा कि जिले में इस प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियां दोबारा न हों।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146552
Total views : 8161582