
(स्वप्ना माधवानी ) : आज दिनांक 13 सितंबर 2024 को समग्र शिक्षा गुंदरदेही के बीआरसी कार्यालय में विकासखंड अंतर्गत सभी शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठक, इंस्पायर अवार्ड के नोडल शिक्षक, एवं संकुल समन्वयकों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पी.सी. मर्कले, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एन.के. यादव, सहायक जिला परियोजना अधिकारी डी.पी. कोसरे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्रद्धा ठाकुर, बीआरसी किशोर साहू, बीआरपी परमेश्वर साहू एवं सभी संकुलों के संकुल समन्वयक उपस्थित थे।
बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मध्यान्ह भोजन की ऑनलाइन एंट्री समय पर सुनिश्चित करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
साथ ही, जाति प्रमाण पत्र के लक्ष्य, उपलब्धि एवं वंचित बच्चों पर चर्चा की गई। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शत-प्रतिशत पंजीयन, इंस्पायर अवार्ड के तहत पंजीयन संख्या बढ़ाने और जर्जर भवनों के उपयोग से बचने के निर्देश दिए गए।
सभी प्रधान पाठकों को सटीक और त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने, उल्लास सर्वेयर की संख्या बढ़ाने, एवं शाला संचालन में शासन के नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

Author: Deepak Mittal
