Aaj Ka Panchang : 10 सितंबर को दिन मंगलवार और भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि है. सप्तमी तिथि रात 11 बजकर 15 मिनट तक रहेगी. मंगलवार को संतान सप्तमी का व्रत किया जाएगा. इसके साथ ही मंगलवार को रात 8 बजकर 06 मिनट तक अनुराधा नक्षत्र और विष्कुंभ योग रहेगा.
तिथि: सप्तमी
वार: मंगलवार
पक्ष: शुक्ल
नक्षत्र: अनुराधा
योग: विष्कुंभ
इस समय होगा सूर्योदय और सूर्यास्त
सूर्योदय: सुबह 6 बजकर 03 मिनट पर होगा.
सूर्यास्त: शाम 6 बजकर 33 मिनट पर होगा.
दुष्ट मुहूर्त- 8:11 से 9:00 तक रहेगा.
कुलिक- 1:04 से 1:56 तक रहेगा.
कंटक- 6:32 से 7:21 तक रहेगा.
राहुकाल- 3:00 से 433 तक रहेगा.
यमघण्ट- 9:50 से 10:40 तक रहेगा.
यमगंड- 8:45 से 10:21 तक रहेगा.
गुलिक काल- 11:54 से 1:27 तक रहेगा.
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127464
Total views : 8132191