बिलासपुर : कर्नाटक के बैंगलोर शहर में 30 अगस्त से 2 सितम्बर, 2024 तक आयोजित 63वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स (महिला एवं पुरुष) चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में भारतीय रेलवे की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पुरुष वर्ग में भारतीय रेलवे की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की विजेता टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 12 खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें से 03 महिला एवं 03 पुरुष खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पुरुष खिलाड़ियों में फ्लोरेंस बरला ने 400 मीटर में स्वर्ण पदक, रितेश ओहरे किरन ने 1500 मीटर में स्वर्ण पदक, और रवि ने हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक जीते। वहीं, महिला खिलाड़ियों में दीक्षा ने 1500 मीटर में रजत पदक, योगिता ने गोला फेंक में कांस्य पदक, और अभिलाष सक्सेना ने गोला फेंक में रजत पदक हासिल किया।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और भारतीय रेलवे हमेशा से खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते आ रहे हैं, जिसका परिणाम इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के रूप में सामने आया है। भारतीय रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनकी इस शानदार उपलब्धि पर महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई, साथ ही भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गईं।