![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/09/img-20240823-wa00003096417805934206835-890x1024.jpg)
(शैलेश शर्मा) : घरघोड़ा रायगढ़ : बहुचर्चित एसईसीएल की खदान, जो काले हीरे की हीराफेरी के लिए जानी जाती है, अब एक और विवाद का केंद्र बन गई है। एसईसीएल के माइनिंग विभाग के कर्मचारी और एच एम एस (कोयला मजदूर सभा) के रायगढ़ क्षेत्र के अध्यक्ष, तिलेश कुमार गबेल, पर महिला से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं।
गबेल, जो बरघाट स्थित एसईसीएल कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं, पर आरोप है कि उन्होंने श्रम संगठन में अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल करते हुए महिलाओं से अभद्र व्यवहार और अश्लील बातें की। कॉलोनी में आने-जाने वाली महिलाओं और लड़कियों के साथ उन्होंने कई बार अशोभनीय हरकतें कीं।
घटना 13 अगस्त की है, जब एक महिला ने गबेल की हरकतों से तंग आकर उनका वीडियो बना लिया। इसके बाद पीड़िता ने बरौद कॉलरी के उपक्षेत्रीय प्रबंधक, खान प्रबंधक और पांचों श्रम संगठनों के जिम्मेदार अधिकारियों सहित घरघोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर एच एम एस के राष्ट्रीय महामंत्री नाथूलाल पाण्डेय ने गबेल को उनके अध्यक्ष पद से तुरंत बर्खास्त कर दिया और उनके स्थान पर मनीराम रात्रे को अस्थायी रूप से नियुक्त किया।
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी फरार
महिला द्वारा घरघोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी गबेल के एसईसीएल कॉलोनी स्थित आवास और कार्यस्थल पर दबिश दी, लेकिन वह फरार बताया जा रहा है।
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)