(संयुक्त रिपोर्टर तरुण साहू सपना माघवानी) : बालोद : गुंडरदेही ब्लॉक के अर्जुंदा तहसील में तीज पर्व के उपलक्ष्य में एक भव्य आयोजन का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक कुंवर सिंह निषाद ने विशेष रूप से बाहर से आईं बहनों और बड़ी दीदियों का सम्मान करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। यह आयोजन 5 और 6 दिसंबर को स्वामी आत्मानंद स्कूल में आयोजित किया गया, जिसमें तीज पर्व को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी, मटका फोड़, रंगोली, और मेहंदी जैसे कई अन्य खेल और कला कार्यक्रम शामिल थे। इन कार्यक्रमों में महिलाओं और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
रात के समय विशेष रूप से “रंग सरोवर” नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें दीदी और बहनों के मनोरंजन के लिए रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में शामिल सभी बहनें और दीदियां इस आयोजन से अत्यंत प्रसन्न और संतुष्ट नजर आईं।
बहनों ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी तीज पर्व को बहुत शालीनता और गरिमा के साथ मनाया जा रहा है। तीज पर्व के इस आयोजन के प्रति विधायक कुंवर सिंह निषाद जी की गहरी संवेदनशीलता और उनके द्वारा किए गए सम्मान को सभी ने सराहा। उन्होंने कहा कि जब तक वे अपने पद पर रहेंगे, तब तक इस पर्व को इसी उत्साह और समर्पण के साथ मनाया जाएगा।
विधायक जी ने यह भी कहा कि यह पर्व छत्तीसगढ़ की बहनों के लिए विशेष महत्व रखता है और इसे हर ग्रामीण स्तर पर धूमधाम से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने बहनों के सम्मान की बात करते हुए कहा कि तीज पर्व साल में एक बार आता है, और यह अवसर बहनों के सम्मान, उनके स्नेह और उनके मायके के कर्तव्यों को निभाने का होता है।
बहनों ने अपने वक्तव्य में बताया कि मायके में इस प्रकार के आयोजन उन्हें गर्व से भर देते हैं, और ऐसे कार्यक्रमों के जरिए उन्हें अपने भाई और मायके के रिश्तों का अहसास होता है।
विधायक कुंवर सिंह निषाद के इस आयोजन को एक यादगार अवसर बनाने के लिए सभी बहनें और दीदियां उन्हें सम्मानजनक मानती हैं और इस कार्यक्रम के लिए उनके प्रति आभार प्रकट करती हैं।