शिक्षक -विद्यार्थियों,समाज व देश का मार्गदर्शक होते है-मोहन लहरी…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल : मुंगेली-शासकीय प्राथमिक शाला लोहदा संकुल केंद्र धमनी में शिक्षक दिवस कार्यक्रम  का आयोजन किया कर्यक्रम का प्रारंभ उपस्थित मुख्य अतिथि संकुल समन्वयक  मोहन लहरी,प्रधान पाठक सुशीला ध्रुव,शिक्षक प्रवीण कोशले ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन व डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर  किया गया उद्बोधन के क्रम में शाला के शिक्षक प्रवीण कोशले ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवन परिचय से विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं छात्र जीवन में  शिक्षक के महत्व के विषय मे बताया।

शाला के प्रधान पाठक  सुशीला ध्रुव ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षक के मार्गदर्शन बिना विद्यार्थियों का जीवन अधूरा हो जाता है, कुम्हार जिस प्रकार घड़ा को सहारा दे कर गढ़ता है ठीक उसी प्रकार शिक्षक भी छात्रों को हर क्षण मोटिवेट करके आगे बढ़ते है,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल समन्वयक मोहन लहरी ने अपने वक्ताव्य में कहा कि शिक्षक के बताएं मार्ग पर हमें हमेशा चलना चाहिए।

शिक्षक हमें हर समय सही राह में चलने के लिए प्रेरित करते है, छात्र के भविष्य को गढ़ने के लिए सतत कड़ी मेहनत करते है, कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किये।

तत्पश्चात शाला के सभी बच्चों ने उपस्थित शिक्षक मोहन लहरी, सुशीला ध्रुव,बलजीत सिंह कांत,प्रवीण कोशले का  सम्मान पुष्पगुच्छ एवं तिलक लगाकर किया गया एवं भेंट के रूप में पेन से सम्मानित किए।

शिक्षकों ने सभी बच्चों को धन्यवाद ज्ञापित किया, इस अवसर पर सभी  बच्चों को चॉकलेट खिला कर मुह मीठा कराया गया, कार्यक्रम का सफल  संचालन व आभार प्रदर्शन  शाला के शिक्षक बलजीत सिंह कांत द्वारा किया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment