रायपुर। राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के सामने स्थित बंद ट्यूशन क्लास और कैफे में अचानक भीषण आग लग गई।
जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग की लपटों ने तेजी से कैफे को अपनी चपेट में लिया और अंदर रखा गैस सिलेंडर भी विस्फोट हो गया।
जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिशों में लगी हुई है।
घटना के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Author: Deepak Mittal
