बिलासपुर : कोलकाता सहित देश के अन्य हिस्सों बेटियों के साथ दुष्कर्म और हत्या और महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचार एवं शोषण को रोकने के लिए वार्ड क्रमांक 46 के अंतर्गत अन्नपूर्णा विहार, दया विहार , जीनत विहार के महिलाओं के द्वारा संयुक्त रूप से कैंडल मार्च निकाला गया।
जिसमें भारी संख्या में महिलाओं के साथ बच्चे भी शामिल हुए। महिलाओं के विरुद्ध हो रहे दुष्कर्म ,हत्या एवं शोषण की घटनाओं में निरंतर रूप से वृद्धि हो रही है।

इस कैंडल मार्च के द्वारा ऐसी घटनाओं के विरोध स्वरूप में यह रैली निकल गया। महिलाओ के सुरक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

महिलाओं के ऊपर उत्पीड़न अत्याचार के खिलाफ विरोध स्वरूप यह कैंडल मार्च अन्नपूर्णा सामुदायिक भवन से प्रारंभ होकर ,हेमू नगर ,शिव मंदिर होते हुए पुनःअन्नपूर्णा विहार में समाप्त किया गया। इस कैंडल मार्च में जे.मीरा राव,रश्मि बंजारे ,संगीता चटर्जी ,पी ज्योति, के सविता राव ,पी लक्ष्मी, शीला चटर्जी, रेखा राना, शम्पा मुखर्जी, ए अनुराधा , संचिता,भावना चौधरी, रेणुका जायसवाल, चंपा देवी जयसवाल,मनोरमा कुमारी, ज्ञानेश्वरी ,झरना विश्वास, सुप्रिया दास, रचना नदी, अंजू मंडल, रीना बनर्जी ,पिंकी राय, चिताली दास ,ऋतु रावत, के कुमारी राव, नंदिनी, पार्वती दुबे अन्य महिला सम्मिलित रही।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120561
Total views : 8120963