सरकारी राशन दुकान में 42 लाख रुपये की हेराफेरी, दो के खिलाफ FIR दर्ज..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

(जे के मिश्रा) : बिलासपुर : सरकंडा क्षेत्र के सरकारी राशन दुकान में 42 लाख रुपये की हेराफेरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। जांच में पता चला कि दो दुकानों में भारी गड़बड़ी की गई है।

कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खाद्य विभाग ने इस मामले की जांच की और यह खुलासा हुआ खाद्य निरीक्षकों ने मुक्तिधाम चौक सरकंडा में संचालित राशन दुकानों की गहन जांच की।

अजय मिश्रा द्वारा संचालित राशन दुकान में 31 लाख 86 हजार 252 रुपये की राशन की कमी पाई गई. दूसरी दुकान, जिसे कैलाशनाथ मिश्रा संचालित कर रहे थे, वहां 10 लाख 20 हजार 169 रुपये की खाद्यान्न की कमी पाई गई।


खाद्य निरीक्षकों की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने दोनों संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है कलेक्टर ने इन गड़बड़ियों को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।

सरकंडा पुलिस आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। सरकारी राशन दुकान में 42 लाख रुपये की हेराफेरी के इस मामले ने प्रशासन और जनता के बीच हड़कंप मचा दिया है। मामले की जांच जारी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment