डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली पेंड्री  में आयोजित किया गया अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह 2024-25…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल  : मुंगेली-आज दिनांक 29 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को अंचल के सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जरेली (पेंड्री) पथरिया में सत्र 2024- 25 के लिए गठित छात्र परिषद का अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

जिसके मुख्य अतिथि थाना पथरिया के थाना प्रभारी रघुवीर चंद्रा , विशिष्ट अतिथि स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि सूरज  निर्मलकर ,अन्य अतिथियों में पथरिया थाना से ही अभिजीत सिंह ठाकुर , डी. के. पात्रे  , लाल , आनंद , तथा पालक रामशरण ठाकुर , विद्यालय के प्राचार्य समीर मंडन , शिक्षक-शिक्षिकाए  एवं सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे 

कार्यक्रम की उद्घोषक प्रीति साहू रही।सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों को  दरवाजे पर पुष्प वर्षा, तिलक व आरती कर सम्मान के साथ अंदर ले जाया गया .

तत्पश्चात सभी अतिथियों को सम्मान के साथ मंच तक स्काट टीम व  ड्रम बीट के साथ पहुंचाया गया  उसके पश्चात स्वामी दयानंद की मूर्ति पर अतिथियों से दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर ,डी ए वी गान ,राज्य गान , व राष्ट्रीय गान के साथ समारोह की शुरुआत की गई ।

तत्पश्चात शिक्षकों के द्वारा बुके प्रदान कर अतिथियों का सत्कार किया गया । फिर गठित छात्र परिषद में हेड ब्वाय – केशव सिंह, हेड गर्ल – कस्तूरी बर्गाह ,वॉइस हेड ब्वाय – संदीप राजपूत , वॉइस हेड गर्ल – गायत्री वर्मा , डिसिप्लिन कैप्टन – निखिल राजपूत एवं निशा,  स्पोर्ट्स कैप्टन- सौरभ राजपूत एवं शिखा यादव सीसीए कैप्टन अभय  साहू व दिशा वानी  तथा हाउस कैप्टन में दयानंद हाउस से लक्ष्य कुमार व प्रियंका  , अरविंदो हाउस से आदित्य खांडे व खुशबू पाटले, विवेकानंद हाऊस से रोहन वर्मा व कामिनी तथा श्रद्धानंद हाऊस से समीर व सुरभि  को बैच एवं फीता से अतिथियों के द्वारा अलंकृत कराया गया ।

तथा सभा के सामने ही स्पोर्ट्स शिक्षक  राजेश कुमार  के द्वारा दायित्व पालन का शपथ दिलाया गया l इसके बाद  मुख्य अतिथि रघुवीर चंद्रा  ने अपने संभाषण में विद्यार्थियों को बधाई दी एवं चयनित विद्यार्थियों को मिले हुए दायित्व को पूरे अनुशासन के साथ पालन करने की सीख देते हुए कहा कि स्कूल से जिस दायित्व के पालन की जिम्मेदारी आपको मिल रही है  हो सकता है।

भविष्य में इससे बड़ी जिम्मेदारियां का भी निर्वहन करने की जवाबदारी आपको मिले यह आपके लिए प्रारंभिक सीख एवं अच्छा अनुभव है  जिसे आप कड़ाई से पालन करते हुए अपने दायित्वों को पूरा करें । साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ-साथ बालिक होने के पहले वहां नहीं चलने की प्रेरणा देते हुए पालको से भी अनुरोध किया की नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दे और उन्हें वाहन उपलब्ध न कराने की प्रेरणा देते हुए हेलमेट लगाकर ही दुपहिया वाहन चलाने की सीख दी।

तथा आजकल बढ़े हुए साइबर क्राइम के बारे में भी अवगत कराते हुए एंड्राइड मोबाइल का उपयोग बड़ी सतर्कता के साथ करने तथा किसी भी अवांछित फोन कॉल से बचने की प्रेरणा देते हुए विद्यार्थियों की  उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के अनुशासन का कड़ाई से पालन करते हुए हर एक गतिविधियों में शामिल होने की प्रेरणा दी ।

विशिष्ट अतिथि सूरज निर्मलकर ने भी अपने संभाषण में विद्यालय के अनुशासन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए चुनाव प्रक्रिया के अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया।प्राचार्य समीर मंडन ने अपने संभाषण में छात्र परिषद के गठन का उद्देश्य एवं प्रक्रिया से सभी को अवगत कराते हुए बताया कि छात्र परिषद गठन के लिए 27 जुलाई दिन शनिवार को चुनाव आयोजित किया गया था । पूरी प्रक्रिया आम चुनाव जैसे ही कराई गई थी।

ताकि विद्यार्थी चुनाव प्रक्रिया को भली-भांति समझ सके।उन्होंने चुनाव में चयनित विद्यार्थियों को बधाई दिए तथा विद्यार्थियों को विद्यालय के अनुशासन एवं दायित्वों के पालन करते हुए अपने नियमित अध्यापन एवं लक्ष्य निर्धारण कर सफलता की पराकाष्ठा को प्राप्त करने की प्रेरणा दिए ।

अंत में हिंदी शिक्षक  पुरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा धन्यवाद ज्ञापन मे अतिथियों ,शिक्षक-शिक्षिकाओं, पालको एवं विद्यार्थियों सभी को धन्यवाद देते हुए विद्यालय के रिवाज के अनुसार शांति पाठ करा कर कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment