रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1-8 सितम्बर 2024 के बीच आयोजित होने वाले देशव्यापी साक्षरता सप्ताह और 8 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (ILD) समारोह को अधिक रोचक और प्रभावी बनाने के लिए सभी जिला कलेक्टरों से कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव, सिद्धार्थ कोमल सिंह पदरेशी ने इस कार्यक्रम की सफलता में सभी जिलों के कलेक्टरों से व्यक्तिगत भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।


उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के समापन के पश्चात, एक सप्ताह के भीतर जिलों से इस आयोजन की विस्तृत रिपोर्ट और बेस्ट प्रैक्टिसेस भेजने की आवश्यकता है।


Author: Deepak Mittal
