विधायक दीपेश साहू ने 9वीं की 100 छात्राओं को साइकिल की वितरित..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बेमेतरा (विनय सिंह) :  बुधवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेरला में सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 9वीं कक्षा की 100 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

विधायक साहू ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार विकास की दिशा में लगातार कार्यरत है और क्षेत्रवासियों को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है।

उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाली छात्राओं को स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी, जिससे उनकी उपस्थिति नियमित रहेगी और ड्रॉपआउट की समस्या में कमी आएगी।

इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल, जनपद अध्यक्ष प्रीतम चंदेल, बलराम पटेल, पुष्पा टांकेश, तुकेश्वरी साहू, राघव सिन्हा, उत्तम गायकवाड, योगेश चौहान, आशीष सोनी, कन्हैया सेन, प्रहलाद वर्मा, आनंद यादव, नितेश सोनी, पुरुषोत्तम यादव, डॉ. चुरावन साहू, तरुण साहू, डीके वर्मा सहित शिक्षकगण और स्कूली छात्राएं उपस्थित रहीं।

छात्राओं ने साइकिल पाकर अपनी खुशी जाहिर की और साइकिल की घंटी बजाकर कार्यक्रम में उत्साह भरा माहौल बना दिया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment