
(शैलेश शर्मा ) : रायगढ़ : जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के एमएसपी प्लांट में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लगभग सवा 11 बजे प्लांट में कार्यरत क्रेन ऑपरेटर मोहम्मद कमरे आलम (उम्र 28 साल, निवासी बिहार) की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जब वह एसएमएस यूनिट में क्रेन से पिघला हुआ लोहा ले जा रहे थे, तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गर्म लिक्विड में जा गिरे। इस भयावह हादसे ने मौके पर मौजूद लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया, और भारी भीड़ इकट्ठी हो गई।
मोहम्मद कमरे आलम लंबे समय से कंपनी में क्रेन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे। उनकी मौत के बाद उनके साथियों में गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया।
ठेका श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालाँकि, मृतक के परिजनों को कंपनी द्वारा 8 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने के बाद यह प्रदर्शन समाप्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Author: Deepak Mittal
