झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से फिर गई युवक की जान, महीनेभर में छह मौतें, प्रशासन जागा, अवैध क्लीनिक होंगे बंद

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र : बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के रतनपुर के ग्राम खैरा में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद एक युवक की जान चली गई। जिले में पिछले एक महीने में ऐसी छह मौतें हो चुकी हैं, जिनमें झोलाछाप डॉक्टरों की भूमिका रही है।

इस घटना के बाद संबंधित झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया है। अब प्रशासन ने अवैध क्लीनिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

बीमार युवक को लगाया दो इंजेक्शन, बिगड़ी हालत

ग्राम खैरा के 40 वर्षीय श्रीकुमार आर्मो पिछले कुछ दिनों से सर्दी और बुखार से पीड़ित थे। शुक्रवार को परिवारवालों ने गांव में अवैध रूप से क्लीनिक चला रहे झोलाछाप डॉक्टर कुमार सिंह राजपूत को बुलाया।

झोलाछाप डॉक्टर ने युवक को दो इंजेक्शन लगाए और कहा कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगा। लेकिन इंजेक्शन लगने के कुछ ही देर बाद श्रीकुमार की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। परिवार के लोग उसे रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

फरार हुआ झोलाछाप डॉक्टर

जैसे ही झोलाछाप डॉक्टर को युवक की मौत की खबर मिली, वह तुरंत फरार हो गया। इस मामले की जानकारी मिलने पर रतनपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर झोलाछाप डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि यह झोलाछाप डॉक्टर पहले भी कई बार अवैध रूप से क्लीनिक चलाते हुए पकड़ा जा चुका है, लेकिन हर बार वह कुछ ही समय बाद फिर से क्लीनिक का संचालन करने लगता था।

प्रशासन ने कसी कमर, अवैध क्लीनिकों पर होगी कार्रवाई

सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध क्लीनिकों को बंद कराने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।

अब फिर से इन अवैध क्लीनिकों की सूची तैयार की गई है और आने वाले दिनों में इनके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन इस बार सख्ती से इन अवैध क्लीनिकों को बंद कराने के लिए जुटा हुआ है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment