(जे के मिश्र) : बिलासपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेशभर के लिपिक 23 अगस्त को सभी जिलों में भोजन अवकाश के दौरान प्रदर्शन करेंगे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार ने अपने संकल्प पत्र में 100 दिनों के भीतर कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का वादा किया था।
लेकिन, नई सरकार के गठन के सात महीने बीत जाने के बावजूद लिपिक वेतनमान सुधार की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे प्रदेशभर के लिपिकों में नाराजगी है।
प्रांतीय निकाय के आह्वान पर लिपिक 23 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे और 30 अगस्त को राजधानी रायपुर में आयोजित लिपिक महापंचायत में आगे की रणनीति तय करेंगे।
श्री तिवारी ने कहा कि अगस्त माह ऐतिहासिक क्रांतियों के लिए जाना जाता है, और इस बार 23 अगस्त को ‘लिपिक क्रांति’ के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के सभी लिपिकों से इस आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया है।

Author: Deepak Mittal
