मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसके बाद चीकू से भरा मिनी ट्रक पलट गया और रोड पर बिखर गया।

इसके बाद चाकू लूटन के लिए लोगों की होड़ मच गई। हालांकि, इस हादसे में कोई ड्राइवर घायल नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सेंधवा-खेतिया स्टेट हाईवे स्थित पुरुषखेड़ा की है। जहां दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत के बाद चीकू से भरा मिनी ट्रक पलट गया और चीकू रोड पर बिखर गया। इसके बाद गुजर रहे राहगीरों और ग्रामीणों में चीकू लूटने की होड़ मच गई।

देखते ही देखते लोग बोरे और थैले में चाकू भरकर रफूचक्कर हो गए। घटना के तकरीबन 45 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
लेकिन तब तक लोग पूरी गाड़ी खाली कर चुके थे। अगर अनुमानित मूल्य गाड़ी के माल की हाकी जाए तो हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं चाकू लूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120659
Total views : 8121119