भाजपा नेत्रियों ने पूर्व सैनिक,पुलिस और स्वच्छता वीरों को बांधा रक्षासूत्र..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

(गौतम बाल बोंदरे)  : भारतीय जनता पार्टी की महिला विंग के सदस्यों ने पूर्व सैनिकों सहित के कलाई पर राखी बांध कर रक्षा बंधन पर्व मनाया भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जयश्री चौकसे के नेतृत्व में महिला मोर्चा की बहनों ने जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनो और स्कूलों से 17051 नग रक्षासूत्र संकलन कर देश के सीमाओं की सुरक्षा में तैनात जवानों तक पहुंचाई .

साथ ही जिले की सुरक्षा में कार्यरत पुलिस के  जवानों,सफाई कर्मी, डिलिवरी बाय सहित ऑटो चालकों को रक्षासूत्र बांध कर सेवा और सुरक्षा का भाव मजबूत किया यही नहीं पर्यावरण के प्रति सामाजिक जवाबदेही तय करने वृक्षों को राखी बांध कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.

इस अवसर पर चौकसे ने बताया कि रक्षा बंधन पर्व स्नेह,सुरक्षा और एकता का प्रतीक है.

अतः भाजपा महिला मोर्चा की बहने अपने परिवार के अतिरिक्त सामाजिक समरसता के भाव को साथ लेकर देश की सुरक्षा में लगे जवानों सहित समाज के विभिन्न आयामों में सेवा दे रहे लोगो से अपना रिश्ता सुनिचित करती हैं

जो विश्व बंधुत्व की भावना से अभिप्रेत है महिला मोर्चा द्वारा प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम को किया जाता है ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment