दुर्ग : जिले की जेल में बंद दीपक नेपाली के भाई लुकेश नेपाली का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
उस वीडियो में लुकेश नेपाली दुर्ग एसपी से कह रहा है कि जेल में बंद उसके भाई दीपक नेपाली को कोई चोट नहीं पहुंचाया जाए। यहां तक यह भी कह रहा है कि आपका भी परिवार है, बीवी-बच्चे हैं….सबको ऊपर जाना है।

दीपक नेपाली कई सालों से महादेव ऑनलाइन सट्टा एप का पैनल चलवाता था। जामुल थाने में महादेव सट्टा एप का पैनल चलाने के मामले में पहले लुकेश को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। दीपक नेपाली जुलाई 2024 से हत्या के प्रयास के मामले में दुर्ग जेल में सजा काट रहा है।
उसकी सुरक्षा को लेकर लुकेश ने अपने फेसबुक अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया और दुर्ग एसपी को संबोधित करते हुए कुछ बातें की। बाद में उसने वीडियो डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक वीडियो वायरल हो चुका था।

एसपी से क्या कहा लुकेश ने
आप मेरी फीलिंग क्यों नहीं समझते हैं। मैं पूरे होशोहवास में बोल रहा हूं, मेरी भावनाओं को समझिए कि वहां क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है। एसपी साहब… मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मेरे भाई को कोई चोट नहीं पहुंचाइएगा, कोई रिमांड में मत लीजिए।
मैं उनके साथ कुछ गलत नहीं करना चाहता हूं। बस आप मेरी फीलिंग को समझिए। आपके घर में भी बीबी बच्चे हैं और आपके भी बच्चे बड़े होंगे। तकदीर हर किसी की खराब होती है। हर किसी को ऊपर जाना है। मुझे भी जाना और किसी को भी जाना है।”
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120695
Total views : 8121165