
कोण्डागांव : प्रार्थी विक्की कुमार सोनी पिता हीरालाल सोनी उम्र 38 वर्ष मरारपारा, कोण्डागांव दिनांक 09.04.2024 को माकड़ी के साप्ताहिक बाजार में सोना चांदी (ज्वेलरी) दुकान लगाया था।
माकड़ी बाजार में दिन में व्यापार करने के बाद शाम 05ः00 बजे घर जाने के लिए सोने एवं चांदी के जेवर को समेट कर 2 लोहे की पेटी में डाला दोनों पेटी को प्रार्थी के एस क्रास कार के डिक्की मे रखने के लिए नौकर सुखराम को भेजा तब नौकर सुखराम जेवरात से भी लोहे की पेटी को कार के डिक्की में रखने के बाद जेवर दिखाने वाली प्लेट को कार की डिक्की में डालने के लिए गया।
देेखा तो ऊपर वाली पेटी जिसमे ंकेवल चांदी के जेवर थे डिक्की में नही था, चांदी के जेवर लगभग 06 किलो वजन का था जिसकी कीमत 3 लाख रूपयें की है रिपोर्ट पर दिनांक 10.04.2024 थाना माकडी अप.क्रं. 21/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।


पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक रूपेष कुमार डाण्डे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव रूपेष कुमार एवं सायबर सेल प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक सतीष भार्गव के मार्गदर्षन में सायबर सेल व थाना माकड़ी से टीम गठित किया गया।
सायबर सेल व थाना माकडी के टीम द्वारा चोरी के आरेापी को दीगर राज्य ओडिशा, आंध्रप्रदेश, एवं राज्य के अन्य जिलों में लगातार तलास की जा रही थी इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि चोरी का आरोपी सुदर्शन प्रधान पिता स्व. रत्नाकर प्रधान जाति पोतरिया प्रधान उम्र 45 वर्ष ग्राम दसमनिया ग्राम पंचायत मनतिरा थाना मोईथान जिला जाजपुर ओडिशा ने अपने साथी को जेल से छुडाने व सामान खपाने के लिए जयपुर की ओर आने की सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 02 किलो चांदी, 400 ग्राम चांदी के बर्तन, 02 नग छोटी मुर्ति, 05 नग चादी नुमा बडी मुर्तियॉ , 01 नग मोटर सायकल कुल जुमला साढे चार लाख रूपये बरामद किया गया।

उक्त कार्यवाही मेें सायबर सेल से उपनिरीक्षक विनोद नेताम ,प्र0आर0 अजय बघेल लुमनसिंह भण्डारी, आर0 संतोष कोडोपी, अजय श्रीवास्तव, जितेन्द्र मरकाम, बीजू यादव, म0आर0 चन्द्रवती नेताम, व थाना प्रभारी निरीक्षक सुषील पटेल, प्र0आर0 राकेष जुर्री, आर0 राजू पानीग्राही, धन्नू पटेल का कार्य सराहनीय रहा।
Author: Deepak Mittal









