बिलासपुर बनेगा 10 प्लेटफार्म वाला जोन का पहला स्टेशन..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर स्टेशन पर दो नए प्लेटफार्म के निर्माण के साथ, यह स्टेशन जोन का पहला रेलवे स्टेशन बन जाएगा जहां कुल 10 प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे। ये नए प्लेटफार्म यार्ड रिमाडलिंग के तहत बनाए जा रहे हैं, जिससे ट्रेनों के पहिये यार्ड में नहीं रुकेंगे और प्लेटफार्म की कमी की समस्या दूर होगी।

रेल प्रशासन द्वारा यहां दो नए प्लेटफार्म का निर्माण तेजी से हो रहा है और अब तक आधा काम पूरा हो चुका है। यात्रियों की सुविधा के लिए फुट ओवरब्रिज से उतरने के लिए रैंप भी बनाया जा रहा है, जिसका लोहे का ढांचा तैयार हो चुका है। जैसे ही यह कार्य पूरा हो जाएगा, बिलासपुर स्टेशन में 10 प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे।

बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय है, इसलिए यहां पर सुविधाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है। पिछले साल स्टेशन के दूसरे तरफ के लोगों के लिए प्रवेश द्वार, टिकट घर, और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। अब उस तरफ के यात्री इस टिकट घर से जनरल टिकट लेकर स्टेशन में प्रवेश कर सकते हैं। यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रेलवे ने कई योजनाएं बनाई हैं, जिससे न केवल यात्रा आसान होगी बल्कि ट्रेनों की गति भी बढ़ेगी।

450 करोड़ रुपये की लागत से यार्ड रिमाडलिंग की योजना तैयार की गई है, जिसमें नए आरआरआई केबिन से लेकर कई प्रमुख कार्य शामिल हैं। इस योजना के तहत दो नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जा रहा है, जो नौ और दस नंबर प्लेटफार्म कहलाएंगे।

भविष्य में प्लेटफार्म की संख्या तीन से चार और बढ़ाई जा सकती है, क्योंकि स्टेशन पर इसके लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है। इस यार्ड रिमाडलिंग और प्लेटफार्म निर्माण से ट्रेनों को यार्ड या आउटर पर नियंत्रित नहीं करना पड़ेगा, जिससे यात्री परेशानियों से बच सकेंगे।

रेलवे के अनुसार, 2025 तक दोनों नए प्लेटफार्म बनकर तैयार हो जाएंगे। यह प्लेटफार्म आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे और चौथी लाइन को ध्यान में रखते हुए तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही नए आरआरआई केबिन का निर्माण भी युद्धस्तर पर जारी है।

नए प्लेटफार्म पुराने प्लेटफार्म से अलग और अधिक सुविधायुक्त होंगे। इनमें ट्रेन और कोच इंडीकेशन बोर्ड, आरामदायक बैठने के लिए कुर्सियां, फूड यूनिट्स, इलेक्ट्रिक पंखे, वाटर बूथ, प्रसाधन आदि की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। नए प्लेटफार्म की लंबाई 24 कोच की होगी, जिससे ट्रेनों को आउटर पर रोकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

बिलासपुर स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह विकसित करने की योजना है, जिसमें 450 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन के बड़े विकास कार्यों को अंजाम दिया जाएगा। इसमें बिल्डिंग, प्लेटफार्म और यार्ड रिमाडलिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment