
रायगढ़ : रायगढ़ जिले के छाल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पटवारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। छाल तहसील कार्यालय क्षेत्र के हल्का क्रमांक 49 का पटवारी हरिशंकर राठिया ने एक ग्रामीण से 25 हजार रुपए की मांग की थी।
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण ने गांव की सरकारी भूमि पर कब्जा किया था। जमीन का पट्टा दिलाने के लिए पटवारी ने ग्रामीण से 25 हजार रुपए की मांग की थी। ग्रामीण पटवारी को 20 हजार रुपए पहले दे चुका था

इसके बाद पटवारी ने 5 हजार रुपए की और मांग की। जिसके बाद ग्रामीण ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी।
ACB की टीम बुधवार को छाल तहसील मुख्यालय पहुंची पटवारी हरिशंकर को हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि करीब 3-4 माह पहले ग्रामीण ने मामले की शिकायत की थी।
Author: Deepak Mittal









