
मुंगेली — जिले में शिशु संरक्षण माह का आयोजन 19 जुलाई से 23 अगस्त तक मनाया जाएगा। इस दौरान जिले के 77 हजार 866 बच्चों को विटामिन ए तथा 82 हजार 387 बच्चों को आयरन सिरप पिलाई जाएगी। कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक ली।
उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा विटामिन ए तथा आयरन सिरप की खुराक लेने से नहीं छूटना चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्यवय स्थापित कर शिशु संरक्षण माह का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि विटामिन ए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के साथ ही निमोनिया, डायरिया, रतौंधी से बचाव तथा बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक होता है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि शिशु संरक्षण माह के दौरान जिले के समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए तथा 06 माह से 05 वर्ष के बच्चों को आयरन सिरप निर्धारित मात्रा में पिलाई जाएगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि इस दौरान बच्चों का वजन लेकर ग्रोथ मॉनिटरिंग चार्ट से अति गंभीर बच्चों का चिन्हांकन कर पोषण आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती भी किया जाएगा। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146861
Total views : 8162080