ब्रिज पर अज्ञात वाहन की ठोकर से पांच गाय मूर्छित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

वीना दुबे 

लोकेशन दुर्ग छत्तीसगढ़

 

 ब्रिज पर अज्ञात वाहन की ठोकर से पांच गाय मूर्छित

 पूर्व में करोड़ों की लागत से बनी ब्रिज की स्थिति होती जा रही है काफी जर्ज़र

 

….. दुर्ग जिले के ग्राम पंचायत चिखली और बैलोदी के मध्य स्थित शिवनाथ नदी पर बने पुल में बीती रात अज्ञात वाहन ने पांच गायों को ठोकर मारकर मूर्छित कर दिया l सुबह-सुबह स्थानीय निवासियों ने गाय के शव को दफनाकर मानवता का परिचय दियाl

   आपको बता दे अहिवारा विधानसभा और दुर्ग विधानसभा के मध्य स्थित ब्रिज की स्थिति काफी जर्जर होती जा रही हैl बैलोदी में बड़ी संख्या मे ईट के भट्टे मौजूद है जहां से ब्रिज के माध्यम से परिवहन किया जाता है ब्रिज के किनारे भारी मात्रा में मिट्टी जमा हो गई है जहां घास उग गए हैं एवं दोनों साइड किनारो पर वाटरहोल ब्लॉक हो गया है जिससे ब्रिज में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई हैl

 बता दें पूर्व में करोड़ों की लागत से बना ब्रिज मेंटेनेंस के अभाव में जल्दी जर्जर होता जा रहा हैl

 गौरतलब है कि दुर्ग बायपास टोल प्लाजा मे टैक्स से बचने के लिए बहुत से चार पहिया वाहन इस ब्रिज से होकर गुजरते हैं l और अगर बात करें पूर्व मुख्यमंत्री के गौठान योजना की तो कहीं ना कहीं वह भी अब फ्लॉप होती नजर आ रही है l

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment