रायपुर। शारदा चौक-तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण को अब कांग्रेस पार्षद दल ने मोर्चा खोल दिया है। आज कांग्रेस के पार्षदों ने सड़क चौड़करण को लेकर नगर निगम कार्यालय से जयस्तंभ चौक तक पैदल मार्च किया। बता दें इस दौरान महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे समेत कांग्रेस के नेता व पार्षद शामिल रहे।
दरअसल शारदा चौक से फूल चौक के बीच सड़क यातायात के मद्देनजर काफी संकरी है। सुबह और शाम को ट्रैफिक के पीक समय में यहां लंबा जाम लगता है। लोगों को इस समस्या राहत दिलाने के लिए ही करीब 19 साल पहले चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाया गया था। तात्यापारा चौक से लेकर शारदा चौक का चौड़ीकरण भाजपा और कांग्रेस की लड़ाई की भेंट चढ़ गया है।
बता दें कि सोमवार को निगम में आयोजित एमआईसी की बैठक में सड़क चौड़ीकरण मुख्य एजेंडा रहा। कांग्रेस की सरकार के दौरान सड़क चौड़ीकरण के लिए बजट तो स्वीकृत हो गया मगर प्रभावितों के लिए मुआवजे की दर तय नहीं करवा पाए। बता दें कि मुआवजा तय करने के लिए एमआईसी सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है।