खबर का हुआ असर अवैध लकड़ी माफियों पर राजस्व विभाग ने किया कार्यवाही 

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अवैध लकड़ी माफियों पर राजस्व विभाग ने किया कार्यवाही 

 

नवभारत टाइम्स 24×7.in की खबर का हुआ असर अवैध रूप से पेड़ों पर चली थी कुल्हाड़ी,, जिस पर हुई कार्रवाई 

 

स्वपना माधवानी नवभारत टाइम्स 24 x7in गुण्डरदेही गुरुर ब्लाक प्रमुख

 

 

गुण्डरदेही,, इन दिनों बालोद जिले के गुण्डरदेही क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं द्वारा बड़ी संख्या में पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई जा रही है इसे लेकर नवभारत टाइम्स 24.in में लगातार खबर प्रकाशित कर जिला एवं स्थानीय शासन प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराया था ,जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए और नवभारत की खबर पर फिर मोहर लगाई और कार्रवाई हुई ,,आपको बता दें कि

गुण्डरदेही क्षेत्र सियनमरा में अज्ञात लकड़ी को पटवारी के द्वारा जप्ती बनाया गया जिसमे 2 दो ट्रिप गोला और 10 से 12 ट्रिप जलाऊ लकड़ी पाया गया है , बताया गया कि एक ट्राली फलदार आम का वृक्ष और अर्जुन लकड़ी के अलावा अन्य लकड़ी जपती की गई,, लकड़ी माफिया के द्वारा वृक्षों को काटकर अवैध रूप से विक्रय किया जा रहा था हालांकि कारवाई होने के पहले सूचना दे दिया इस वजह से लकड़ियां सार्वजनिक हुई और अज्ञात रूप मानकर उसे पर कार्य किया गया,,

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *