नियद नेल्लानार योजना : मुख्य सचिव ने की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला कांकेर ब्यूरो प्रमुख विक्की सोनी

नियद नेल्लानार योजना : मुख्य सचिव ने की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

कलेक्टर ने मुख्य सचिव को जिले की प्रगति की दी जानकारी

उत्तर बस्तर कांकेर, 25 जून 2024/ प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने आज वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार योजना अन्तर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। मुख्य सचिव जैन ने जिलावार विभिन्न विभागों के कार्यों के प्रगति की जानकारी ली और कहा कि इस योजना के तहत शासन की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत सैचुरेशन कर नागरिकों को सेवा प्रदाय करना प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने चिह्नांकित गांवों में सभी बुनियादी सुविधाएं एवं शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश संबंधित जिले के कलेक्टरों को दिए। उक्त वीसी में जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री इंदिरा कल्याण एलेसेला ने हिस्सा लिया।

 बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि योजना में शामिल सभी गांवों के ग्रामीणों को स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, शिक्षा, खाद्यान्न, पोषण आहार, खेल सुविधा, पेयजल सुविधा सहित वहां के किसानों को किसान सम्मान निधि और खाद-बीज समय पर राशन मिल रहा है या नहीं यह सुनिश्चित कर लें। यदि उन्हें दुकानों से राशन लेने में कोई दिक्कत आ रही है, तो जांच कर उसका निराकरण करें। उन्होंने कहा कि इस योजना में खेल भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके तहत गांवों के युवाओं को खेल मैदानों के निर्माण के साथ खेल सामग्री भी प्रदाय किया जाएगा।

 कलेक्टर क्षीरसागर ने जिले में नियद नेल्लानार योजना की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि योजना के तहत जिले के पानीडोबीर कैम्प शामिल है, जिसमें 02 ग्राम पंचायत के पांच गांव है। उक्त सभी गांवों में आधार कार्ड बनाने एवं स्वास्थ्य जांच, केसीसी सहित विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ प्रदाय करने हेतु लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक पीडीएस दुकान एवं दो सड़क मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा कैम्प में नाईट लैंडिंग के लिए हेलीपेड एवं खेल मैदान का कार्य प्रगतिरत है। साथ ही सभी परिवारों को जल्द ही डीटीएच एवं टी.व्ही. उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड, जनधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टा, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन-शौचालय, राशन कार्ड, आवास योजना, उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न योजनाओं के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और कम सैचुरेशन वाले योजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एडीएम जितेन्द्र कुर्रे एवं जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *