चोरी के मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अखिलेश खटोड़ नवभारत टाइम्स 24X7.in ब्यूरो प्रमुख रायपुर 

दिनांक 20.06.2024 को चोरी के मामले मे 02 आरोपी गिरफ्तार

*दिनाक 20.06.2024 को सूचक अजय अग्रवाल थाना सरस्वती नगर आकर जुबानी बताकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक 19/6/24 को कोई अज्ञात 02 वक्ति उसके आदित्य एजूकेशनल अकेडमी स्कूल कोटा का ताला तोड़कर अंदर रखे 1 सिलेंडर, 1 गैस चूल्हा, 2 CCTV केमरा को चोरी कर ले गया हे जिसका फुटेज मे चेहरा दिख रहा हे सूचक की रिपोर्ट पर अपराध 169/24 धारा 457,38,34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया घटना स्थल रवाना होकर CCTV फ्यूटेज को देखकर आरोपी का पहचान किया जो कोटा के रहने वाला होना पता चला जिस उनके निवास मारुति लाइफ स्टाइल के सामने कोटा मे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर 01 बिरज़ू तांडी 02 सोनू वर्मा बताया जिसके घर की तलाशी लेने पर चोरी हुए सामान मिला जिसे जप्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया आरोपी का जुडिसियल रिमांड तेयार कर माननीय न्याया पेश किया

*नाम आरोपी 

01. सोनू वर्मा पिता राजकुमार वर्मा उम्र 32 साल पता मस्जिद रोड कोटा 

02. बिरजू तांडी पिता भिखम् तांडी उम्र 35 साल निवासी मारुति लाइफ स्टाइल के सामने कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर

*जप्ती:- 1 नग सिलेंडर

              1 चूल्हा

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment