एनएमडीसी किरंदुल बचेली में स्थानीयों की भर्ती को लेकर सीपीआई ने रैली निकाल सौपा ज्ञापन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजेंद्र सक्सेना नवभारत टाइम्स 24X7.in ब्यूरो प्रमुख दंतेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल बचेली में स्थानीयों की भर्ती को लेकर सीपीआई ने रैली निकाल सौपा ज्ञापन 

दंतेवाड़ा — एनएमडीसी किरंदुल एवं बचेली परियोजना में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर निकलने वाले रिक्त पदों की भर्तियों में दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के स्थानीय एवं शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को प्राथमिकता दिए जाने को लेकर आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला दंतेवाड़ा एवं नोजवान सभा जिला दंतेवाड़ा के बैनर तले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव भीमसेन मंडावी एवं नोजवान सभा के सचिव जितेंद्र सोरी के नेतृत्व में दोपहर 2 बजे स्थानीय इंद्रजीत सिंह भवन से सैकड़ों की संख्या में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं नोजवान सभा के कटेकल्याण ,धुरली ,गमवाड़ा ,समलवार ,दंतेवाड़ा, पालनार से में आये सदस्यों ने कामरेड इंद्रजीत सिंह भवन से रैली की शक़्ल में एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के प्रशासनिक भवन के सामने स्थित सीआईएसएफ चेक पोस्ट पहुंच कर एनएमडीसी किरंदुल एवं बचेली परियोजना में आगामी दिनों में निकलने वाली भर्तियों में स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को प्राथमिकता देने का एनएमडीसी के निदेशक उत्पादन एवं निदेशक कार्मिक के नाम का ज्ञापन एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के महाप्रबंधक खनन माइंस एस के कोचर ,महाप्रबंधक विद्युत सुब्रमण्यम ,सहायक महाप्रबंधक कार्मिक अभिजीत घोष को सौपा । इस संबंध में चर्चा करते हुए सीपीआई जिला दंतेवाड़ा के सचिव भीमसेन मंडावी ने कहा कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनएमडीसी की दोनों परियोजना किरंदुल एवं बचेली में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती होने वाली है ।हमारी मांग है कि दोनों परियोजना में होने वाली भर्ती में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के स्थानीय युवक युवतियों को प्राथमिकता दी जावे ।हमारी मांग है कि पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी करने के पूर्व एनएमडीसी प्रबंधन हमसे चर्चा करते हुए हमारी मांगो को पूर्ण करे ।अन्यथा हमारी पार्टी सीपीआई एवं नोजवान सभा के बैनर तले हम आंदोलन एवं चक्का जाम की स्थिति पैदा करने को मजबूर होंगे ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment