विशाल नीम के वृक्ष पर चली कुल्हाड़ी,, पर्यावरण को ठेंगा दिखाया सरपंच सरिता निषाद ने,,, मामला गुण्डरदेही ब्लाक का
स्वपना माधवानी गुण्डरदेही ब्लाक प्रमुख नवभारत टाइम्स 24 x7in
गुण्डरदेही,,, हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के चर्चित गुण्डरदेही ब्लॉक की जहां ग्राम सांकरी के शासकीय प्राथमिक शाला के परिसर क्षेत्र के अंदर नीम के विशाल वृक्ष को ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सरिता निषाद के इशारों पर कटवा दिया गया ,वन माफियाओं ने विशाल वृक्ष पर कुल्हाड़ी चलाई, इस कुल्हाड़ी के चलने से वृक्ष धराशाही हुआ और सैकड़ो छात्र-छात्राओं को छाया देने वाला वृक्ष अब हमेशा के लिए समाप्त हो गया ,,एक ओर पूरे भारत देश में भीष्म गर्मी ,काफी तापमान चल रहा है केंद्र एवं राज्य शासन के अलावा आलाधिकारी वृक्ष लगाने के लिए लगातार निर्देश कर रहे हैं, इन सभी निर्देशों को दरकिनार कर ग्राम सांकरी की महिला सरपंच सरिता निषाद ने अवैध तरीके से वृक्ष की कटाई करवा दिया,, विशाल नीम के वृक्ष कटाई कि जैसे ही जानकारी ग्रामीणों की मिली तत्काल सैकड़ो ग्रामीणों ने विरोध किया,, विरोध करने के साथ ही स्थानीय शासन प्रशासन को लिखित प्रमाणित शिकायत किया,,परंतु शिकायत का सही निराकरण नहीं किया गया और सभी गलतियां शाला प्रबंधन समिति के ऊपर डाल दिया गया ,,ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत सांकरी की महिला सरपंच सरिता निषाद ने विशाल वृक्ष को कटवा दिया और आनन फानन में 11 जून को ग्राम में मुनादी भी करा दिया,,और 12 जून को नीलामी भी कर दिया,,
इतनी क्या जल्दबाजी थी,,????
क्यों नीलामी किया गया ????
क्यों मुनादी कराई गई ????
विशाल वृक्ष को क्यों कटवाया गया???
वन विभाग से अनुमति क्यों नहीं ली गई,????
राजस्व विभाग को क्यों नहीं बताया गया ,????
जिला एवं स्थानीय प्रशासन को विश्वास में क्यों नहीं लिया गया,????
महिला सरपंच ने इतना बड़ा निर्णय अकेले क्यों लिया,,,???
किसको फायदा पहुंचाने के लिए इस तरह का कृत्य किया,,???
एक नहीं दर्जनों प्रश्न खड़े हो रहे हैं,,???
जबकि पूरे देश में भयंकर तापमान चल रहा है इस तापमान से लोग जूझ रहे हैं और दूसरी ओर गुण्डरदेही ब्लाक की ग्राम पंचायत सांकरी
की महिला सरपंच सरिता निषाद ने पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलवा दी,,र् ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच की इस अशोभनीय कार्य प्रणाली को लेकर जिला कलेक्टर सहित राजस्व के आला अधिकारियों को शिकायत किया गया है ,जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक ग्रामीण चुप नहीं बैठेंगे,, ग्रामीणों के अनुसार आगामी दिनों में उग्र आंदोलन और प्रदर्शन भी कर सकते हैं,, संपूर्ण क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बढ़ता जा रहा है हालांकि शाला प्रबंधन समिति ने जिम्मेदारी उठाते हुए कहा कि पक्षी का बसेरा होने की वजह से बरसात में बदबू आने के कारण नीम के पेड़ को कटवाया गया जबकि यह उदाहरण उचित नहीं है पूरी तरह अनुचित है शाला प्रबंधन समिति जो शिक्षा देती हैं आज वही इस तरह की अनुचित बातें कर शिक्षा के स्तर को भी गिरा दिया गया है बरहाल अब यह देखना है की जिला प्रशासन स्थानीय प्रशासन ,राजस्व विभाग ,वन विभाग ,ग्राम पंचायत सरपंच सांकरी की सरपंच श्रीमती सरिता निषाद के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई करती है या नहीं,,,
अगले अंक में विस्तृत जानकारी के लिए आप बन रहे ,,पढ़ते रहें,, नवभारत टाइम्स 24 x7in स्वपना वाधवानी गुण्डरदेही ब्लॉक के साथ,,,
विशाल नीम के वृक्ष पर चली कुल्हाड़ी,, पर्यावरण को ठेंगा दिखाया सरपंच सरिता निषाद ने,,, मामला गुण्डरदेही ब्लाक का,,,,
Author: Deepak Mittal














