एनएमडीसी मुख्य महाप्रबंधक ने किया 8 दिवसीय एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं चुम्बकीय शिविर का शुभारंभ 

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजेंद्र सक्सेना नवभारत टाइम्स 24X 7.in ब्यूरो प्रमुख दंतेवाड़ा

एनएमडीसी मुख्य महाप्रबंधक ने किया 8 दिवसीय एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं चुम्बकीय शिविर का शुभारंभ 

दंतेवाड़ा — एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में संचालित श्रम संघ मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक शाखा किरंदुल के तत्वाधान में एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेनिंग एवं ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञ द्वारा बीआईओपी विद्यालय किरंदुल में 12 जून से 19 जून तक एक्यूप्रेशर, वाइब्रेशन एवं चुम्बकीय पद्धति से पुराना सरदर्द, साईटिका, आंख, कान, नाक, गला, घुटनों के दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, सुगर, गैस, कब्ज, सर्वाइकल पेन, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, लकवा, मस्सा बवासीर, मानसिक तनाव, डिप्रेशन, हाथ पैरों में झुनझुनी आदि रोगों का इलाज बिना दवाई के एक्यूप्रेशर, सुजोक एवं वाइब्रेशन तकनीक से किया जाएगा।इस 8 दिवसीय एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन एवं चुंबकीय शिविर का शुभारंभ एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पदमनाभ नाइक ,कार्मिक प्रमुख बी के माधव ,आर्सेलर मित्तल कंपनी के महाप्रबंधक वाई राघवेलु ,सिविल प्रमुख टी रामनाथ ,श्रमिक संघ एसकेएमएस के अध्यक्ष देवरायलु ,सचिव राजेश संधू ,कार्यकारी अध्यक्ष रोशन मिश्रा ,एनएमडीसी एसटी एससी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बी एल तारम ,श्रमिक संघ इंटक के अध्यक्ष विनोद कश्यप ,सचिव ए के सिंह ने भारत माता के तेलचित्र पर दीप प्रज्वलित पश्चात पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया । मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन शाखा किरंदुल के सचिव ए के सिंह ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त नगरपरिवार से अपील करते है कि अधिक से अधिक संख्या में इस 8 दिवसीय शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें।शिविर को एनएमडीसी किरंदुल परियोजना प्रमुख पदमनाभ नाइक ,कार्मिक प्रमुख बी के माधव ,श्रमिक संघ एसकेएमएस के सचिव राजेश संधू ,डॉ एम वी लाल ,ने भी संबोधित किया ।मंच संचालन त्रिलोक बांधे ने किया ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment