नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:
पुलिस ने बताया कि एचडीएफसी सरकंडा ब्रांच के मैनेजर सत्यजीत कुमार ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। बैंक मैनेजर ने बताया कि गोड़पारा में रहने वाली संध्या मिश्रा ने पानीपत में रहने वाले व्यवसायी राजेश्वर सिंह के मोबाइल पर आए ओटीपी को पूछकर 17 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
सिद्धार्थ बघेल, सरकंडा डीएसपी, ने बताया कि बैंक मैनेजर ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। संध्या मिश्रा ने व्यवसायी से मोबाइल पर आए ओटीपी को पूछकर महिला ने 17 लाख रुपये ले लिए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है और आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।




Author: Deepak Mittal









