वीना दुबे नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख दुर्ग
दुर्ग – अचार संहिता खत्म होते ही जिला मुख्यालय में समस्या लेकर पहुंचने वालो का अंबार लग गया इसी के तहत नेवई वार्ड क्रमांक 34के लगभग हजारों लोग अपनी समस्या लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे अपनी परेशानी बताते हुए पीड़ित पक्ष के लोगो ने बताया की जिस जगह को बीएसपी द्वारा 7 दिनों के अंदर खाली करने का आदेश दिया गया है उस स्थान पर 40 वर्षो से लगभग हजारों परिवार निवासरत है ओर अब अचानक उस जगह को बीएसपी द्वारा खाली कराया जा रहा जो नियम के विरुद्ध है



Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142160
Total views : 8154776