रायगढ़ जिले के घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा भगवान भरोसे,, रेफर केंद्र बना सामुदायिक केंद्र

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शैलेश शर्मा नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख

रायगढ़,,, घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधा की जहां कमी है वहीं दूसरी ओर चिकित्सक भी समय पर नहीं आते हैं अनुविभागीय दंडाधिकारी ने भी स्वयं आकस्मिक निरीक्षण कर दर्जनों खामियां पाया परंतु घरघोडा सामुदायिक केंद्र आज भी समस्याओं से जूझ रहा है और अब लोग उसे रेफर केंद्र कहने लगे हैं
घरघोड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एसडीएम घरघोड़ा ने आकस्मिक निरिक्षण किया था उस समय हॉस्पिटल मे उन्हे काफ़ी अब्यवस्था नजर आयी थीं जिसे गंभीरता से लेते हुए हॉस्पिटल मे मौजूद स्टॉफ को सख्त हिदायत दी गयी थीं जिसमे पीने का पानी, ओआर एस घोल पर्यप्त मात्रा मे ब्यवस्था बनाये रखने को बोला था उसी दौरान उन्होंने बेटरतीब पार्किंग को भी देख कर असंतोष जाहिर किया था, हफ्ते भर से अधिक बीत गया उसके बावजूद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे किसी भी प्रकार का सुधार नहीं देखा जा रहा है। आज 8जून को हमारे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल चाल जानने पहुँचे तो हमने पाया की ड्यूटी मे डॉ अजय राठिया, महिला चिकित्सक डॉ साहू मैडम तथा सभी नर्सेंज, लेबटेक्निशियन व अन्य कर्मचारी अपने अपने ड्यूटी मे मौजूद रहे, इसमें नेत्र रोग टेक्निशियन अनिल शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उनके कक्ष की कुर्सी खाली मिली और दरवाजा बंद पाया गया, इसी कड़ी मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ मिंज जिनका तबादला तमनार स्वास्थ्य केंद्र मे किया जा चूका हैँ उसके बाद भी उनके नाम की तखती दीवाल मे लटकी उनके उपस्थिति यहीं बता रही हैँ।,,,,

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment