मां बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष के घर पर ई डी का छापा,, डोंगरगढ़ में दो गाड़ियों में पहुंची टीम मनोज अग्रवाल के घर की चल रही गहन तलाशी.!!!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शोएब अख्तर ब्यूरो चीफ नवभारत टाइम्स 24 * 7 छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में चुनाव परिणामों के बाद अब एक बार फिर ईडी की टीम एक्शन मोड में आ गई है, आज़ शनिवार को ईडी ने छत्तीसगढ़ के 2 शहरों डोंगरगढ़ एवं रायपुर के “खमारडीह” में छापेमारी की है.!!!

ईडी की टीम के द्वारा राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर में राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्‍यक्ष मनोज अग्रवाल के यहां छापेमारी चल रही है.!!!

रायपुर/डोंगरगढ़..मिली जानकारी के मुताबिक ईडी टीम का छापा कस्‍टम मिलिंग घोटाला की जांच के संबंध में मारा गया है, उनके घर में आज सुबह 5 बजे से कार्रवाई चल रही है।
बताया जाता है कि मनोज अग्रवाल के घर 2 अलग-अलग गाड़ियों में टीम पहुंची है और घर में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मामला राशन घोटाले से जुड़ा हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि, ईडी ने पिछले हप्ते ही राजधानी रायपुर, दुर्ग और खरोरा में दबिश दी थी, जहां राजधानी रायपुर में 2, दुर्ग में 2 ठिकानों और खरोरा में एक जगह समेत कुल 5 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।
सूत्रों की मानें तो ईडी ने यह छापा राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल के यहां मारा था।
राइस मिल एसोसिएशन के रायपुर स्थित कार्यालय और अध्‍यक्ष कैलाश रुंगटा के यहां भी पहुंची थी।
सूत्र बताते हैं कि छापे इस मामले में पकड़े गए खाद्य विभाग के विशेष सचिव मनोज सोनी और राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्‍यक्ष रोशन चंद्राकर से पूछताछ के आधार पड़े हैं।

ईडी की रिपोर्ट पर कस्‍टम मिलिंग घोटाले में एफआईआर भी दर्ज की गई है।
ईडी की रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न राईस मिलर्स के द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम एवं एफसीआई में जो कस्टम मिलिंग का चावल जमा किया जाता है। इस प्रकिया में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार कर प्रति क्विंटल के हिसाब से अवैध राशि की वसूली की गई और अपने पद का दुरूपयोग करते हुए विभिन्न शासकीय अधिकारियों द्वारा राईस मिलर्स के साथ मिलीभगत कर असम्यक लाभ प्राप्त कर शासन को आर्थिक पहुंचाई गई है।

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment