संत माता कर्मा महोत्सव में शिरकत करेंगे प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

संत माता कर्मा महोत्सव में शिरकत करेंगे प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव

 

( एक वर्ष पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने ही किया था मंदिर का शुभारंभ )

 

किरंदुल – लोह नगरी किरंदुल के फुटबॉल ग्राउंड के समीप स्थित तहसील साहू समाज के भवन के प्रांगण में स्थित कर्मा धाम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर आयोजित श्री संत माता कर्मा महोत्सव के अवसर पर 7 जून को मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य के उप मुख्यमंत्री अरुण साव शिरकत करेंगे ।इस संबंध में चर्चा करते हुए तहसील साहू समाज किरंदुल के अध्यक्ष टीकम साहू ने बताया कि किरंदुल स्थित तहसील साहू समाज के प्रांगण में स्थित कर्मा धाम मंदिर का लोकार्पण भी एक वर्ष पूर्व प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद अरुण साव एवं प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया था । संत माता कर्मा मंदिर की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित श्री संत माता कर्मा महोत्सव पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पुनः एक बार फिर छत्तीसगढ़ राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी शिरकत करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन करेंगे ।साथ ही प्रमुख अतिथि के रूप में चेतराम अट्टामी विधायक दंतेवाड़ा ,पदमनाभ नाइक मुख्य महाप्रबंधक किरंदुल परियोजना ,किशन आहूजा सीजीएम वर्कस किरंदुल परियोजना ,वाय वी राघवेलु महाप्रबंधक आर्सेलर मित्तल ,मृणाल राय अध्यक्ष नगरपालिका किरंदुल ,आर राजा कुमार महाप्रबंधक उत्पादन किरंदुल परियोजना ,बी के माधव उप महाप्रबंधक कार्मिक किरंदुल परियोजना ,प्रहलाद साहू थाना प्रभारी किरंदुल ,विनोद साहू उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ ,ए के सिंह सचिव इंटक यूनियन ,राजेश संधू सचिव एटक यूनियन विशेष रूप से मौजूद रहेंगे ।अतिथि स्वागत पश्चात छत्तीसगढ़ी बाल लोक गायिका आरू साहू भी लोक कला की प्रस्तुति देंगी ।

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment